Shikhar Dhawan Praises Rishabh Pant after being impressed by his captaincy skills| वनइंडिया हिंदी

2021-04-11 1



Senior Delhi Capitals batsman Shikhar Dhawan heaped praise on young Rishabh Pant, who started his captaincy stint with a sublime win over Chennai Super Kings. Chasing 189 runs to win, Dhawan and Prithvi Shaw made brilliant half-centuries to hand Delhi a convincing seven-wicket win.



आईपीएल सीजन 14 का दूसरा मैच, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया। इस मैच में एक तरफ गुरु महेंद्र सिंह धोनी की टीम थी तो वही दूसरी तरफ चेले ऋषभ पंत की टीम लेकिन अंत में बाज़ी चेले की टीम ने मारी। इस मैच में जिस तरह से ऋषभ पंत ने कप्तानी की उससे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन काफी ज्यादा प्रभावित हुए, उन्होंने पंत की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है।

#IPL2021 #ShikharDhawan #RishabhPant